Monday, June 11, 2007

हिंदी मे लिखने की कोशिश .......!

आज में हिंदी मे लिखने कि कोशिश कर रहा हूँ ! ज्यादा कुछ लिखने से पहले मैं शुक्रिया अड़ा करना चाहता हूँ उन शक्शों का जिनोने ये सुविधा उपलब्ध कि हैं
मेरे ख़याल से अपनी देशवासियों से सम्पर्क मे रहने कि लिए इस से अच कोई ओर तरीका हो ही नही सकता
तो चले एक दुसरे के साथ मे सम्पर्क मे रहे जिसकी वजह से अपना network बढ़े और हम एक दुसरे के कम आ सके

धन्यवाद्

रवि पाटिल

1 comment:

उन्मुक्त said...

आप बहुत अच्छी हिन्दी लिख रहे हैं, जारी रखिये। यहां देखिये कितने लोग हिन्दी में लिख रहे हैं।