Tuesday, June 19, 2007

एक और अनुभव

कल एक घटना घटीं जिसका मई उल्लेख करना चाहूँगा
हमारा एक Spanish customer है । वो अपनी कंपनी के लिए कुछ promotional material design कर रहा था, उसने मुजे अपने कम्पनी का नाम Indian language मे लिखके भेजने के लिए कहा
पहले तो ये बात मुजे बहुत ही simple लगी लेकिन बाथ मे महसूस हुवा कि कितना मुश्किल काम है ये
बहुत सोचने के बाद मैंने हिंदी font download किया , एक word फ़ाइल मे उस कम्पनी का नाम हिंदी मे लिखा साथ मे ये भी बताया कि कौनसे LETTERS TYPE करनी हैं और साथ मे fonts कि फ़ाइल भी भेजी। अन्त मे वो बहुत खुश हुवा। ख़ुशी कि बात हैं।

No comments: